यूट्यूब (YouTube) ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद (Sansad TV YouTube Account Terminated) कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है 404 error और इसके साथ में एक मैसेज लिखा है कि यह पेज उपलब्ध नहीं है, क्षमा करें। कुछ और खोजने की कोशिश करें। बता दें कि संसद टीवी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का प्रसारण करता है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ससंद टीवी चैनल का जिक्र किया है। जिसमें लिखा है कि अब यह वीडियो उपलब्ध नहीं है। इसकी वजह ये है कि इस वीडियो से जुड़े YuuTube अकाउंट को समाप्त कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि YuuTube ने संसद टीवी अकाउंट को क्यों बंद कर दिया है।
बता दें कि YuuTube की गाइडलाइंस के मुताबिक, जब भी कोई चैनल बंद किया जाता है तो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उसे जानकारी देता है। चैनल के ऑनर को मेल के जरिए सूचना भेजी जाती है। YuuTube क अनुसार जब कोई चैनल YuuTube की गाइडलाइंस की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करता है, या कोई अपमान जनक सामग्री अपलोड करता है तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाता है। YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस (community guidelines) में कहा गया है कि हमारी पॉलिसी का मकसद YouTube को एक सुरक्षित कम्युनिटी बनाना है।
राज्यसभा TV और लोकसभा TV को मर्ज करके बना संसद टीवी
केंद्र सरकार ने पिछले साल लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर उसे 'संसद टीवी' नाम दिया था। मार्च 2021 में रिटायर्ड IAS रवि कपूर को CEO बनाया गया। 15 सितंबर, 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था। यूट्यूब पर राज्यसभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदल दिया गया था। वह अकाउंट अब यूट्यूब ने हटा दिया है।