यूट्यूब (YouTube) ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद (Sansad TV YouTube Account Terminated) कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है 404 error और इसके साथ में एक मैसेज लिखा है कि यह पेज उपलब्ध नहीं है, क्षमा करें। कुछ और खोजने की कोशिश करें। बता दें कि संसद टीवी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का प्रसारण करता है।