अगले दो महीनों में 30 कंपनियां ला सकती हैं IPO, 45,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

इस वर्ष अभी तक 40 कंपनियों ने इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए 64,217 करोड़ रुपये हासिल किए हैं

अपडेटेड Sep 27, 2021 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मौजूदा साल IPO के लिहाज से बहुत व्यस्त रहा है। अक्टूबर-नवंबर में भी पब्लिक ऑफर लाने वाली कंपनियों की बड़ी कतार है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि कम से कम 30 कंपनियां IPO के जरिए 45,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड हासिल करने की योजना बना रही हैं।

    इनमें टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों की संख्या अधिक है।

    फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के सफल IPO से मॉडर्न टेक कंपनियों को इस जरिए से फंड हासिल करने का प्रोत्साहन मिला है।

    देश को SBI जैसे 4 या 5 बैंकों की जरूरतः निर्मला सीतारमण

    अक्टूबर-नवंबर में पॉलिसीबाजार (6,017 करोड़ रुपये), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4,500 करोड़ रुपये), नायका (4,000 करोड़ रुपये), मोबिक्विक सिस्टम्स (1,900 करोड़ रुपये), स्टरलाइट पावर (1,250 करोड़ रुपये), फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (1,330 करोड़ रुपये) और सुप्रिया लाइफसाइंसेज (1,200) जैसी कंपनियों के पब्लिक ऑफर आ सकते हैं।

    इस वर्ष अभी तक 40 कंपनियों ने IPO के जरिए कुल 64,217 करोड़ रुपये हासिल किए हैं।


    आदित्य बिड़ला सन लाइफ का IPO 29 सितंबर को खुल रहा है। कंपनी इससे 2,778 करोड़ रुपये जुटाएगी।

    ट्रेडस्मार्ट के CEO, विकास सिंघानिया ने कहा, "स्टॉक मार्केट में नए हाई लेवल बन रहे हैं और प्राइमरी मार्केट में अच्छे रिस्पॉन्स से बहुत सी कंपनियां पब्लिक ऑफर के जरिए फंड हासिल करने की योजना पर आगे बढ़ रही हैं।"

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।


     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।