Get App

Aakash IPO :  FY24 में आकाश को लिस्ट करा सकती है Byju’s, 1 अरब डॉलर जुटाने का बना रही प्लान, जानिए डिटेल

Aakash के IPO का साइज कंपनी की 3.5-4 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ एक अरब डॉलर की रेंज में हो सकता है। कंपनी के अगले साल जनवरी तक मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए जाने की उम्मीद है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 10:11 AM
Aakash IPO :  FY24 में आकाश को लिस्ट करा सकती है Byju’s, 1 अरब डॉलर जुटाने का बना रही प्लान, जानिए डिटेल
भारत के सबसे ज्यादा वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजूस अगले साल की पहली छमाही में अपनी सब्सिडियरी आकाश की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। आकाश एक ऑफलाइन कोचिंग चेन है

Aakash IPO : भारत के सबसे ज्यादा वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजूस अगले साल की पहली छमाही में अपनी सब्सिडियरी आकाश की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। आकाश एक ऑफलाइन कोचिंग चेन है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।

एक सूत्र ने कहा, Aakash एक प्रॉफिटेबिल कंपनी है और भारत को बेहतर तरीके से समझने वाला एक मजबूत ब्रांड हैं। इनवेस्टर्स की राय में इसे यहां पर लिस्ट कराया जाना चाहिए। वहीं बायजूस (Byju) की अभी भी अपनी अमेरिकी बाजार में लिस्टिंग की योजना है, जो आकाश की लिस्टिंग के बाद हो सकता है।

कितना होगा आईपीओ का साइज

Aakash के IPO का साइज कंपनी की 3.5-4 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ एक अरब डॉलर की रेंज में हो सकता है। कंपनी के अगले साल जनवरी तक मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए जाने की उम्मीद है और जून, 2024 तक या वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में लिस्टिंग की योजना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें