Ace Alpha Tech IPO: अंतिम दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP

Ace Alpha Tech IPO: यह आईपीओ 26 जून को बोली लगाने के लिए खुला था और 30 जून इसकी लास्ट डेट है। इस आईपीओ में ₹24.48 करोड़ के 35.48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹7.74 करोड़ के 11.22 लाख शेयरों का OFS शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65 से ₹69 प्रति शेयर है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
ऐस अल्फा टेक का आईपीओ ₹32.22 करोड़ का है जो के BSE एसएमई पर लिस्ट होगा

Ace Alpha Tech IPO: ऐस अल्फा टेक का आईपीओ 30 जून यानी आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। इस IPO को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सोमवार को बोली लगाने के अंतिम दिन दोपहर 1:44 बजे तक, इस आईपीओ को 34.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऑफर किए गए 30,86,000 शेयरों के मुकाबले 10,69,44,000 शेयरों के लिए बोलियां आईं। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणियों में क्रमशः 33.21 गुना और 55.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं QIBs श्रेणी को 21.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें कि ऐस अल्फा टेक का आईपीओ ₹32.22 करोड़ का है जो के BSE एसएमई पर लिस्ट होगा।

आपको बता दें कि 2012 में स्थापित Ace Alpha Tech लीगल और व्यावसायिक परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। साथ ही ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराती है। यह संस्थागत ट्रेडिंग टूल, बी2बी रिटेल प्लेटफॉर्म और प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग सिस्टम जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है।

Ace Alpha Tech IPO की पूरी जानकारी 


यह आईपीओ 26 जून को बोली लगाने के लिए खुला था और 30 जून इसकी लास्ट डेट है। इस आईपीओ में ₹24.48 करोड़ के 35.48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹7.74 करोड़ के 11.22 लाख शेयरों का OFS शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65 से ₹69 प्रति शेयर है। कंपनी के शेयरों को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। ऐस अल्फा टेक के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 जुलाई को और लिस्टिंग 3 जुलाई को होनी है। अलॉटमेंट आउट होने जाने के बाद निवेशक अपना स्टेटस BSE या रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं।

Narnolia Financial Services Ltd इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, Skyline Financial Services Private Ltd रजिस्ट्रार है, और SS Corporate Securities Limited मार्केट मेकर के रूप में काम कर रही है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

वित्तीय प्रदर्शन के मामले में Ace Alpha Tech ने पिछले वर्षों में महत्वपूर्ण वृद्धि दिखाई है। 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए कंपनी ने ₹12.71 करोड़ का राजस्व और ₹8.47 करोड़ का कर PAT दर्ज किया। वहीं पूरे वित्त वर्ष 24 के लिए इसने ₹15.35 करोड़ का राजस्व और ₹10.65 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 23 में क्रमशः ₹4.94 करोड़ और ₹3.32 करोड़ था।

दिसंबर 2024 तक कंपनी की संपत्ति ₹31.04 करोड़ थी, जो वित्त वर्ष 24 के अंत में ₹23.02 करोड़ और वित्त वर्ष 23 में केवल ₹5.22 करोड़ थी। EBITDA में भी जबरदस्त सुधार हुआ और वित्त वर्ष 24 में यह ₹14.27 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह ₹4.45 करोड़ और वित्त वर्ष 22 में केवल ₹0.18 करोड़ था।

Ace Alpha Tech IPO का लेटेस्ट GMP

ऐस अल्फा टेक के आईपीओ को मार्केट से अब तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी पॉजिटिव बढ़ोतरी देखने को मिली है। IPO मार्केट पर्यवेक्षकों के अनुसार, Ace Alpha Tech IPO का GMP 30 जून को 36.23% है। यानी यह निवेशकों के लिए मजबूत लिस्टिंग गेन दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- बिन्नी बंसल के निवेश वाले स्टार्टअप Curefoods इंडिया का IPO जल्द, ₹800 करोड़ का हो सकता है इश्यू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।