Aditya Infotech IPO: 'CP Plus' ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 अगस्त को आउट हो गया। 31 जुलाई को बंद हुए इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसे 106.23 गुना सब्सक्राइब किया गया। अब सभी निवेशक बेसब्री इसकी लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 5 अगस्त, मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मौजूदा संकेतों से उम्मीद है कि Aditya Infotech के शेयरों की लिस्टिंग शानदार हो सकती है। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का तरीका और लिस्टिंग पर हो सकता है कितना मुनाफा।
बता दें कि आदित्य इन्फोटेक आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। आखिरी दिन तक इसे कुल 106.23 गुना सब्सक्राइब किया गया। अलग-अलग कैटेगरी में भी जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली: क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 140.50 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 75.93 गुना और रिटेल निवेशकों ने 53.81 गुना आवेदन किया। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹640 से ₹675 प्रति शेयर था।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
'Issue Type' में 'Equity' चुनें।
'Issue Name' में 'Aditya Infotech Ltd' चुनें।
अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालें।
'I am not a robot' पर क्लिक करके खुद को वेरिफाई करें और 'Search' पर क्लिक करें। आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।
आईपीओ के रजिस्ट्रार, MUFG Intime India की वेबसाइट (https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html) पर जाएं।
ड्रॉपडाउन मेन्यू से 'Aditya Infotech Ltd' चुनें।
अपना पैन नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट नंबर डालें।
लेटेस्ट GMP से लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?
आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹675 के मुकाबले ₹978 पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹303 है। यह प्रीमियम आईपीओ के प्राइस से 44.89% अधिक है, जो इस बात का संकेत देता है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग मजबूत हो सकती है और निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।