Aditya Infotech IPO: 'CP Plus' ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 अगस्त को आउट हो गया। 31 जुलाई को बंद हुए इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसे 106.23 गुना सब्सक्राइब किया गया। अब सभी निवेशक बेसब्री इसकी लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 5 अगस्त, मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मौजूदा संकेतों से उम्मीद है कि Aditya Infotech के शेयरों की लिस्टिंग शानदार हो सकती है। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का तरीका और लिस्टिंग पर हो सकता है कितना मुनाफा।