नई दिल्ली की कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन अपना IPO ला रही है। कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। 1994 में बनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन एग्रोकेमिकल्स और बीज बेचती है। IPO में नए शेयर जारी करके 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। साथ ही प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 74.05 लाख शेयर बेचे जाएंगे। OFS में प्रमोटर अग्रवाल परिवार के अलावा, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन और उसकी सहायक कंपनी IFC इमर्जिंग एशिया फंड भी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
