Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इतनी बड़ी रकम कंपनी अपने 11.91 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू के बदौलत जुटाने की योजना में है। इस IPO का प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर है। साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। यह 26 मई को निवेशकों के लिए खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। एंकर निवेशक इसके लिए 23 मई को बोली लगाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई तक फाइनल किया जाएगा। इसके साथ ही 2 जून को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने है। जानकारी के मुताबिक कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग उधारी चुकाने और मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के कॉन्ट्रैक्ट अधिग्रहण के लिए करेगी।