Aegis Vopak Terminals IPO: एजिस वोपाक टर्मिनल्स के आईपीओ का अलॉटमेंट आज होने वाला है। ₹2,800 करोड़ का यह IPO अपने सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन बुधवार को 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 2 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। NSE के आंकड़ों के अनुसार, एजिस वोपाक टर्मिनल्स के ₹2,800 करोड़ के आईपीओ में 6.90 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,260 करोड़ जुटाए थे।