Get App

Advance Agrolife IPO: आज से खुल गया ₹193 करोड़ का आईपीओ, क्या आपको लगाना चाहिए दांव? एक्सपर्ट्स से जानिए

Advance Agrolife IPO: इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 150 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹15,000 का निवेश आवश्यक होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर तक फाइनल होने की संभावना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 11:39 AM
Advance Agrolife IPO: आज से खुल गया ₹193 करोड़ का आईपीओ, क्या आपको लगाना चाहिए दांव? एक्सपर्ट्स से जानिए
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का अच्छा प्रीमियम देखने को मिल रहा है

Advance Agrolife IPO: राजस्थान बेस्ड एग्रोकेमिकल्स कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ का IPO आज 30 सितंबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। कंपनी का लक्ष्य पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के माध्यम से ₹193 करोड़ जुटाना है। कृषि क्षेत्र की इस कंपनी को लेकर निवेशकों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का अच्छा प्रीमियम देखने को मिल रहा है। पूरी डिटेल्स के साथ आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय।

एडवांस एग्रोलाइफ IPO की डिटेल्स

एडवांस एग्रोलाइफ का यह आईपीओ ₹193 करोड़ का है, जो 1.93 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं है।इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹95-100 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 150 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹15,000 का निवेश आवश्यक होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर तक फाइनल होने की संभावना है, और शेयर 8 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार में किया जाएगा। कंपनी ₹135 करोड़ को वित्तीय वर्ष 2026-27 में अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खर्च करेगी, जबकि शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें