Jaro Institute IPO Listing: जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर आज 30 सितंबर को 890 रुपये प्रति शेयर पर सपाट लिस्ट हुए। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें तेज गिरावट आई और इसका भाव करीब 15 प्रतिशत तक लुढ़क गया। सुबह 10.20 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 14.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 760.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के भी बिल्कुल उलट थी।