Get App

Jaro Institute IPO Listing: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 15% हुआ क्रैश, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Jaro Institute IPO Listing: जारो इंस्टीट्यूट का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक बोली के लिए खुला था। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को पूरा हुआ था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 22.06 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 37,23,404 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 8,21,31,312 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:38 AM
Jaro Institute IPO Listing:  सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 15% हुआ क्रैश, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका
Jaro Institute IPO Listing: जारो इंस्टीट्यूट के आईपीओ का साइज 450 करोड़ रुपये था

Jaro Institute IPO Listing: जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर आज 30 सितंबर को 890 रुपये प्रति शेयर पर सपाट लिस्ट हुए। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें तेज गिरावट आई और इसका भाव करीब 15 प्रतिशत तक लुढ़क गया। सुबह 10.20 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 14.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 760.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के भी बिल्कुल उलट थी।

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में जोरदार चर्चा

इनवेस्टरगेन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 43 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट को इस शेयर के 933 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट होने की उम्मीद थी, जो 890 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 4.83% के मुनाफे का अनुमान था।

आईपीओ के बारे में

जारो इंस्टीट्यूट का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक बोली के लिए खुला था। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को पूरा हुआ था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 22.06 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 37,23,404 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 8,21,31,312 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें