Afcons Infrastructure IPO: शपूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 25 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 5,430 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड फाइनल हो गया है, जो कि 440-463 रुपये प्रति शेयर है। IPO में 29 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर्स 24 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 नवंबर को होगी।
Afcons Infrastructure IPO में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 4,180 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है।
कितनी पुरानी है Afcons Infrastructure
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसकी शुरुआत 1959 में हुई थी। कंपनी के प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, फ्लोरीट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, Hermes Commerce, और Renaissance Commerce हैं। कंपनी का कारोबार ग्लोबली एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में फैला हुआ है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी IPO में नए शेयर जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की खरीद के लिए, 320 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए, 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधारी को आंशिक रूप से चुकाने के लिए और बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
वित्त वर्ष 2024 में Afcons Infrastructure का रेवेन्यू 6% बढ़कर 13,646.88 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 12,844.09 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 9% की वृद्धि के साथ 449.76 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 410.86 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 3,213.47 करोड़ रुपये और मुनाफा 91.59 करोड़ रुपये हो गया।