IPOs This Week: 21 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, 3 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
Upcoming IPO: पिछले सप्ताह Hyundai Motor India का 27,870.16 करोड़ रुपये का मेगा IPO दोगुने से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। कंपनी 22 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी। नए सप्ताह के बड़े IPO में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया, वारी एनर्जीज, गोदावरी बायोरिफाइनरीज शामिल हैं
Waaree Energies और Deepak Builders & Engineers India IPO 21 अक्टूबर को खुलने जा रहे हैं।
IPOs This Week: 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से ओपन एक IPO में नए सप्ताह में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है तो नए सप्ताह में 3 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। इन कंपनियों हुंडई मोटर इंडिया भी शामिल है। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...
नए खुल रहे IPO
Premium Plast IPO: 26.20 करोड़ रुपये का यह इश्यू 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 28 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 46-49 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।
Deepak Builders & Engineers India IPO: यह इश्यू 21 अक्टूबर को खुलकर 23 अक्टूबर को बंद होगा। साइज 260.04 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 73 शेयर है। शेयर BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।
Waaree Energies IPO: यह भी 21 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 23 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 9 शेयर रखा गया है।
OBSC Perfection IPO: 66.02 करोड़ रुपये का यह इश्यू 22 अक्टूबर को खुलेगा और 24 अक्टूबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 29 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।
United Heat Transfer IPO: 30 करोड़ रुपये का यह IPO भी 22 अक्टूबर को ओपन होगा और 24 अक्टूबर को क्लोजिंग होगी। शेयर NSE SME पर 29 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोल लगाने के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।
Danish Power IPO: इश्यू 22 अक्टूबर को खुलकर 24 अक्टूबर को क्लोज होगा। साइज 197.90 करोड़ रुपये है। शेयर NSE SME पर 29 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 360-380 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 300 शेयर है।
Godavari Biorefineries IPO: 554.75 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 23 अक्टूबर को खुलेगा और 25 अक्टूबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 334-352 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 42 शेयर रखा गया है। IPO की क्लेाजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 अक्टूबर को होगी।
Usha Financial Services IPO: यह 24 अक्टूबर को खुलेगा और 28 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी 98.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 31 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 160-168 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।
Afcons Infrastructure IPO: 5,430 करोड़ रुपये का IPO 25 अक्टूबर को खुलकर 29 अक्टूबर को क्लोज होगा। शेयर BSE, NSE पर 4 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। अभी इस IPO का प्राइस बैंड, लॉट साइज घोषित नहीं हुआ है।
75.39 करोड़ रुपये का IPO 17 अक्टूबर को खुला था और 21 अक्टूबर को बंद होने जा रहा है। अभी तक यह 37.60 गुना भरा है। शेयर NSE SME पर 24 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 110-116 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
22 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में Hyundai Motor India के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। 23 अक्टूबर को Lakshya Powertech के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। 24 अक्टूबर को Freshara Agro Exports की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।