Credit Cards

Waaree Energies IPO: लिस्टिंग पर डबल हो सकता है पैसा! ग्रे मार्केट में लगातार भाग रहा शेयर; 21 अक्टूबर को ओपनिंग

Waaree Energies IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 401.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Oct 20, 2024 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
Waree Energies IPO में 23 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे।

Waaree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड का IPO 21 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO की ओपनिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर तगड़े लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये के ऊपर 1470 रुपये या 97.80% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 2973 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Waaree Energies IPO में 23 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी ने 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 1,276.93 करोड़ रुपये जुटाए। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर को होगी। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है।

कितना प्राइस बैंड और लॉट साइज


बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 9 शेयर रखा गया है। वारी एनर्जीज के IPO में 3,600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और ITI कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

Swiggy IPO नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च, 12.7 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन पर कंपनी की नजर

कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। Waree Energies IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी ओडिशा में 6GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने की लागत की आंशिक तौर पर फाइनेंसिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Waaree Energies की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में Waaree Energies का रेवेन्यू 70% बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6,860.36 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 155% की वृद्धि के साथ 1,274.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 500.28 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,496.41 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 401.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक बेचेगा 10000 करोड़ रुपये तक के शेयर, 12500 करोड़ होगा इश्यू साइज

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।