Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी अपने IPO को नवंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने 11.7 अरब डॉलर से लेकर 12.7 अरब डॉलर की रेंज में वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। स्विगी में प्रोसस और सॉफ्टबैंक जैसे दिग्गजों का पैसा लगा है।
एक व्यक्ति ने कहा, "स्विगी वर्तमान में 11.7 अरब से लेकर 12.7 अरब डॉलर तक की रेंज में IPO वैल्यूएशन के साथ काम कर रही है और एंकर निवेशकों से बोलियां आनी शुरू हो गई हैं।" एक दूसरे व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया कि फर्म नवंबर की शुरुआत में पहले 15 दिनों के अंदर अपना IPO लॉन्च करने का प्लान कर रही है। समयसीमा बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर बदल सकती है।
क्या रहने वाला है Swiggy IPO का साइज
स्विगी के अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-I के अनुसार, इसके IPO में 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 182,286,265 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। एक तीसरे व्यक्ति के अनुसार, नए शेयरों के इश्यू या प्राइमरी इश्यू को 4,500 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। वैल्यूएशंस और इनवेस्टर एग्जिट स्ट्रैटेजीस के आधार पर OFS कंपोनेंट में भी बदलाव की उम्मीद है। इस तरह 12,000 करोड़ रुपये या 1.42 अरब डॉलर से अधिक का IPO आने वाला है।
स्विगी में प्रोसस और सॉफ्टबैंक की कितनी हिस्सेदारी
स्विगी में प्रोसस की 32 प्रतिशत, सॉफ्टबैंक की 8 प्रतिशत और एक्सेल की 6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा एलिवेशन कैपिटल, DST ग्लोबल, नॉरवेस्ट, टेनसेंट, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA), सिंगापुर की GIC समेत कई अन्य भी शेयरहोल्डर हैं। सिटी, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, ICICI सिक्योरिटीज, एवेंडस कैपिटल और बोफा सिक्योरिटीज, स्विगी IPO पर सलाह देने वाले इनवेस्टमेंट बैंक हैं। स्विगी को IPO के लिए 24 सितंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिली थी।