Get App

AIK Pipes IPO : शेयरों के लिए 89 रुपये का प्राइस बैंड तय, 26 दिसंबर को खुलेगा इश्यू

AIK Pipes IPO : यह इश्यू 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 28 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा। इस आईपीओ के तहत 15.02 करोड़ रुपये के 16.88 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 24, 2023 पर 1:51 PM
AIK Pipes IPO : शेयरों के लिए 89 रुपये का प्राइस बैंड तय, 26 दिसंबर को खुलेगा इश्यू
AIK Pipes And Polymers ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है।

AIK Pipes And Polymers IPO : पाइप बनाने वाली कंपनी एआईके पाइप्स एंड पॉलीमर्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। इसके लिए 89 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रखा गया है। यह इश्यू 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 28 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा। इस आईपीओ के तहत 15.02 करोड़ रुपये के 16.88 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

कंपनी के अनुसार एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1,600 शेयरों का है और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगाया जा सकता है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 142400 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 दिसंबर 2023 को होने की संभावना है। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग 2 जनवरी 2024 को BSE SME पर होने की उम्मीद है। कंपनी के आरएचपी के अनुसार, श्रेनी शेयर्स लिमिटेड एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें