Akums ने शुरू की IPO लाने की तैयारी, 4 इन्वेस्टमेंट बैंकों को बनाया सलाहकार

IPO का उद्देश्य क्षमता बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करने और Quadria Capital को एग्जिट उपलब्ध कराने के लिए ग्रोथ कैपिटल जुटाना है। ​रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार, भारत में खपत होने वाली कुल दवाओं में से 12.5 प्रतिशत से अधिक AKUMS मैन्युफैक्चर करती है। फर्म के पास दो API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के साथ-साथ फॉर्म्युलेशंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए 11 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं

अपडेटेड Sep 24, 2023 पर 7:44 AM
Story continues below Advertisement
Quadria Capital, Akums में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।

दिल्ली स्थित एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd) ने साल 2024 में IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने सलाहकार के रूप में चार निवेश बैंकों- ICICI Securities, Citi, Axis Capital और Ambit को चुना है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया है। Akums, भारत की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फार्मा कंपनी है। इसमें दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Quadria Capital ने निवेश किया हुआ है। वह Akums में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।

IPO के साइज पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि यह कम से कम 1,500- 2,000 करोड़ रुपये का तो रह सकता है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, IPO का उद्देश्य क्षमता बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करने और Quadria Capital को एग्जिट उपलब्ध कराने के लिए ग्रोथ कैपिटल जुटाना है।

कितनी पुरानी कंपनी है AKUMS


2004 में शुरू हुई AKUMS, अपनी सहायक कंपनियों के साथ भारत में फॉर्म्युलेशंस की दिग्गज कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है। यह डॉमेस्टिक के साथ-साथ मल्टीनेशनल फार्मा कंपनियों के लिए भी फॉर्म्युलेशंस तैयार करती है। रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार, भारत में खपत होने वाली कुल दवाओं में से 12.5 प्रतिशत से अधिक AKUMS मैन्युफैक्चर करती है। फर्म के पास दो API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के साथ-साथ फॉर्म्युलेशंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए 11 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। यह फार्मास्युटिकल डिलीवरी सिस्टम में मौजूद है और टैबलेट, कैप्सूल, सॉफ्ट जिलेटिन, ड्राई सिरप, लिक्विड ओरल और ऐसे ही कई प्रॉडक्ट बनाती है।

SIDBI ने DLAI के साथ किया करार, फिनटेक सेक्टर को बढ़ावा देना है मकसद

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 84.9%

वित्त वर्ष 2019-20 में, AKUMS ने 15.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले Quadria Capital से 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें से 320 करोड़ रुपये कंपनी में लगाए गए और शेष राशि, शेयरों की बिक्री के बदले प्रमोटर्स को दी गई। कंपनी के प्रमोटर डीसी जैन और फैमिली के पास अब कंपनी की 84.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Quadria Capital, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में दुनिया की कुछ सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं के हाई ग्रोथ वाले हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करती है। इनमें हेल्थकेयर डिलीवरी, लाइफ साइंसेज, मेडिकल टेक्नोलॉजी और एसोसिएटेड हेल्थकेयर सर्विसेज शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।