Credit Cards

30 अगस्त को नहीं खुलेगा Archit Nuwood Industries IPO, स्टॉक एक्सचेंजेस की क्वेरी के चलते टला

Archit Nuwood Industries IPO: 3 सितंबर को इश्यू की क्लोजिंग के बाद कंपनी का प्लान शेयरेां को BSE SME पर 6 सितंबर को लिस्ट कराने का था। स्टॉक एक्सचेंजेस की क्वेरी हल होने और IPO का रास्ता क्लियर होने के बाद इसकी ओपनिंग के लिए नई डेट जारी की जाएगी। कंपनी के प्रमोटर्स प्रेम चंद, विनोद कुमार सिंगला और विनीत कुमार हैं

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
Archit Nuwood Industries लकड़ी के पैनल और संबंधित प्रोडक्ट्स के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है।

अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज का IPO आने में अभी और वक्त लगेगा। इसकी वजह है कि कंपनी का पब्लिक इश्यू टल गया है। अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज, IPO में 62.4 लाख नए शेयर जारी करके 168.48 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी। एसएमई आईपीओ को 30 अगस्त, 2024 को खोला जाना था और यह 3 सितंबर को बंद होता। लेकिन अब स्टॉक एक्सचेंजेस की ओर से उठाए गए नए सवालों के कारण इसकी ओपनिंग को टाल दिया गया है।

अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज लकड़ी के पैनल और संबंधित प्रोडक्ट्स के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी का प्लान IPO में नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों से अपनी विस्तार योजनाओं को सपोर्ट करने का था। स्टॉक एक्सचेंजेस की ओर से कंपनी से कुछ सवाल किए गए हैं और कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है। यह स्टैंडर्ड ड्यू डिलीजेंस प्रोसेस का हिस्सा है। पूछे गए सवालों की डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसे अनुरोध आमतौर पर फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स, बिजनेस ऑपरेशंस या रेगुलेटरी कंप्लायंस पर स्पष्टीकरण से जुड़े होते हैं।

कंपनी और संभावित निवेशकों के लिए यह देरी झटका


IPO में यह देरी कंपनी और संभावित निवेशकों के लिए एक झटका है। कंपनी ने कहा है कि वह सवालों के जवाब देने और किसी भी मुद्दे को तुरंत हल करने के लिए स्टॉक एक्सचेंजेस के साथ मिलकर काम कर रही है। प्रश्नों का समाधान हो जाने पर आईपीओ का रास्ता क्लियर होने पर कंपनी फिर से इसकी डेट्स जारी करेगी।

Baazar Style Retail IPO: रेखा झुनझुनवाला को हासिल हो सकते हैं ₹106 करोड़

कैसी है Archit Nuwood Industries की वित्तीय स्थिति

कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़कर 185.40 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 153.68 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान शुद्ध मुनाफा 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.92 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 21.27 करोड़ रुपये था। Archit Nuwood Industries के प्रमोटर्स प्रेम चंद, विनोद कुमार सिंगला और विनीत कुमार हैं। अभी प्रमोटर्स के पास कंपनी में 93.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।