Get App

Arisinfra Solutions IPO: 18 जून से खुल रहा इश्यू, कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹225 करोड़

Arisinfra Solutions IPO: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से ₹225 करोड़ जुटाए हैं। इन निवेशकों में नेक्टा ब्लूम, एस्ट्रोन कैपिटल और सनराइज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट प्रमुख रहे, जिन्होंने कुल ₹89.5 करोड़ के शेयर खरीदे। ₹500 करोड़ का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 18 जून से खुलेगा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:10 PM
Arisinfra Solutions IPO: 18 जून से खुल रहा इश्यू, कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹225 करोड़
Arisinfra Solutions IPO से मिलने वाली रकम में से ₹204.6 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने में करेगी।

Arisinfra Solutions IPO: कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स प्रोवाइडर Arisinfra Solutions ने 17 जून को लॉन्च किए गए एंकर बुक के जरिए कई संस्थागत निवेशकों से ₹224.81 करोड़ जुटाए हैं। यह एंकर बुक कंपनी के ₹500 करोड़ के IPO से एक दिन पहले लॉन्च की गई थी।

IPO 18 जून से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ से 499.60 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

किन एंकर इनवेस्टर्स ने खरीदे शेयर

Arisinfra Solutions ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को ₹222 प्रति शेयर के भाव पर कुल 1.01 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। इन निवेशकों में नेक्टा ब्लूम, एस्ट्रोन कैपिटल और सनराइज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट प्रमुख रहे, जिन्होंने कुल 89.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सिटिग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 10 करोड़ रुपये के शेयर लिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें