Ather Energy IPO: एथर एनर्जी के सीईओ का कहना है कि वह सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा नहीं लेंगे। इसके अलावा कंपनी की योजना सप्लाई चेन को सुरक्षित करने के लिए भारत में लीथियम-आयन सेल का प्रोडक्शन बढ़ाने की है। ये बातें कंपनी के सीईओ और फाउंडर तरुण मेहता ने आज 29 अप्रैल को मनीकंट्रोल से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रस्तावित विस्तार से सालाना उत्पादन बढ़कर 5 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकती है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की सालाना ईवी उत्पादन क्षमता 4.2 लाख यूनिट की है। महाराष्ट्र में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को उन्होंने कंपनी के लिए अहम बताया क्योंकि इसका लक्ष्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती मांग के बीच गैर-दक्षिण मार्केट्स हैं।