62 रुपये का शेयर ₹68 पर हुआ लिस्ट, IPO निवेशकों को मिला 9.68% का मुनाफा

Avi Ansh Textile Listings: अवि अंश टेक्सटाइल्स के शेयरों ने शुक्रवार 27 सितंबर को 9.68 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 68 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका IPO 62 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह लिस्टिंग पर इसके निवेशकों का 9.68 फीसदी का मुनाफा मिला है। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में तगड़ामुनाफा वसूली देखने को मिली

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
Avi Ansh Textile Listings: अवि अंश टेक्सटाइल्स का आईपीओ 20 से 24 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था

Avi Ansh Textile Listings: अवि अंश टेक्सटाइल्स के शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को 9.68 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 68 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका IPO 62 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह लिस्टिंग पर इसके निवेशकों का 9.68 फीसदी का मुनाफा मिला है। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में तगड़ामुनाफा वसूली देखने को मिली। इसके चलते इसके शेयर 5 फीसदी गिरकर 64.60 रुपये के भाव पर आ गए।

अवि अंश टेक्सटाइल्स का आईपीओ 20 से 24 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपने IPO के जरिए कुल 25.99 करोड़ रुपये जुटाए। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके जरिए कुल 41.92 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया था। इसके आईपीओ 62 रुपये के फिक्स प्राइस पर आया था। कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, टर्म लोन का भुगतान करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

अवि अंश टेक्सटाइल्स का IPO आखिरी दिन कुल 8.32 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। यह हाल में आए दूसरे SME IPO से तुलना में सुस्त प्रतिक्रिया थी। कंपनी को सबसे अधिक बोली रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 11.38 गुना अधिक बोली लगाई। वहीं 'अन्य' (Others) निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 5.25 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।


कंपनी के बारे में

अवि अंश टेक्सटाइल्स ने अपने कारोबार की शुरुआत अप्रैल 2005 में की थी। यह 100% कॉटन यार्न को बनाती और एक्सपोर्ट करती है, जिसमें विभिन्न काउंट में कॉम्बेड और कार्डेड कॉटन यार्न शामिल हैं। कंपनी ने ISO 14001:2015 और ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट भी हासिल हैं, जो पर्यावरण प्रबंधन और अच्छी क्वालिटी के प्रति इसके समर्पण को दिखाती है।

कंपनी घरेलू और ग्लोबल दोनों बाजारों में काम करती है, ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के यार्न और फैब्रिक को बनाती और उनकी सप्लाई करती है। कंपनी 26,000 स्पिंडल की कुल क्षमता वाली कताई फैक्ट्रियों का संचालन करती है, जो सालाना लगभग 4,500 मीट्रिक टन कॉटन यार्न का उत्पादन करती है, जिसकी काउंट 20 से 40 तक होती है। जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के विभिन्न विभागों में 281 कर्मचारी हैं।

वित्तीय सेहत

अगर इसकी वित्तीय सेहत की बात करें तो, अवि अंश टेक्सटाइल्स का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 17 फीसदी बढ़कर 142.14 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 121.49 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान 1053 फीसदी बढ़कर 3.31 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 28.7 लाख रुपये था।

यह भी पढ़ें- इस IPO ने निवेशकों को किया निराश, 119 गुना स्बक्रिप्शन, फिर भी शेयर सपाट हुआ लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।