Credit Cards

Awfis Space Solutions IPO में 22 मई से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड और लॉट साइज हुआ सेट

अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में Awfis Space Solutions का रेवेन्यू 633.69 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस दौरान शुद्ध मुनाफा 18.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। IPO में 128 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 470.93 करोड़ रुपये के 1.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी

अपडेटेड May 16, 2024 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
Awfis Space Solutions शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है।

Awfis Space Solutions IPO Dates: कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का पब्लिक इश्यू 22 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 39 शेयरों का है। कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 21 मई को ओपन होगा। 27 मई को इश्यू के क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी।

IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। Awfis Space Solutions, स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़ी कंपनियों समेत विभिन्न एंटिटीज के लिए इंडीविजुअल डेस्क जरूरतों, कस्टमाइज्ड ऑफिसेज को कवर करते हुए विविधता भरे वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की पेशकश करती है।

33 लाख नए शेयर होंगे जारी


Awfis Space Solutions IPO में 128 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी होंगे। वहीं 470.93 करोड़ रुपये के 1.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी के प्रमोटर अमित रमानी हैं। रमानी की कंपनी में फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 18.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दिग्गज वेंचर कैपिटल फर्म Peak XV Partners Investments V की 22.86 प्रतिशत, ChyrsCapital की यूनिट Bisque की 23.47 प्रतिशत, QRG Investments and Holdings की 9.58 प्रतिशत, VBAP Holdings की 9.35 प्रतिशत और दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया की 5.01 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है।

investorgain.com के मुताबिक, Awfis Space Solutions IPO के खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अपर प्राइस बैंड 383 रुपये से 80 रुपये या 20.89 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, उसकी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

IPO का रिजर्व हिस्सा

Awfis Space Solutions IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रति​शत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी ने 2 करोड़ रुपये तक के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे हैं। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में Awfis Space Solutions का रेवेन्यू 633.69 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफा 18.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Energy Mission IPO Listing: 165% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद सर्किट, चेक करें एनर्जी मिशन की कारोबारी सेहत

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।