Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस के मालिकाना हक वाली कंपनी और डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का पब्लिक इश्यू क्लोज हो चुका है। अब इंतजार है शेयरों की लिस्टिंग का, जो कि 16 सितंबर को BSE और NSE पर होने वाली है। IPO ओवरऑल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 222 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 43.98 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.41 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
वर्षों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी मजबूत शुरुआत कर सकती है और निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही तगड़ा मुनाफा करा सकती है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के ऊपर 78 रुपये या 111.43 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर 148 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं, यानि कि पैसा डबल। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन हासिल
Bajaj Housing Finance IPO को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। इसने नाइका और कोल इंडिया के IPO को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। नाइका का IPO नवंबर 2021 में आया था और 2.43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिली थीं। कोल इंडिया IPO साल 2008 में आया था और उसे 2.36 लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला था। जोमैटो के जुलाई 2021 में आए IPO को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। अगस्त महीने की शुरुआत में Premier Energies के IPO को 1.48 लाख करोड़ रुपये और नवंबर 2023 में आए Tata Technologies के IPO को 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।
IPO से मिले पैसे का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का आंकड़ा 91,370 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% उछलकर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,731.22 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।