Credit Cards

सितंबर में आ सकता है Bajaj Housing Finance का IPO, ₹56000-59000 करोड़ वैल्यूएशन का टारगेट

Bajaj Housing Finance IPO: पब्लिक इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। सिरिल अमरचंद मंगलदास, कानूनी सलाहकार है।

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
SEBI ने अगस्त महीने की शुरुआत में Bajaj Housing Finance IPO को अपनी मंजूरी दे दी।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ इस साल सितंबर में आ सकता है। कंपनी इसके लिए 56,000 करोड़ 59,000 करोड़ रुपये के बीच की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले उद्योग अधिकारियों से मिली है। बजाज समूह वर्षों बाद अपनी किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आ रहा है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, मार्केट में लिस्टेड बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है।

एक सोर्स का कहना है कि पब्लिक इश्यू सितंबर के पहले 15 दिनों में आ सकता है। हालांकि समयसीमा अभी तक तय नहीं की गई है। इस साल जून में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। आईपीओ के तहत 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहने की बात कही गई है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अगस्त महीने की शुरुआत में आईपीओ को अपनी मंजूरी दे दी। एक दूसरे सोर्स ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस इस आईपीओ का साइज कम होकर 6,300 करोड़ रुपये से 6,600 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है।


बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक अपर लेयर NBFC

RBI (Reserve Bank of India) ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को अपर लेयर एनबीएफसी के तौर पर कैटेगराइज किया हुआ है। RBI के नियमों के मुताबिक एक अपर लेयर एनबीएफसी के लिए, नोटिफाई होने के 3 साल के अंदर शेयर मार्केट में लिस्ट होना अनिवार्य है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए यह डेडलाइन सितंबर 2025 है। RBI ने कंपनी को 30 सितंबर, 2022 को अपर लेयर एनबीएफसी के तौर पर नोटिफाई किया था।

JSW Cement अपने IPO से जुटाना चाहती है ₹4000 करोड़, जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट

91,370 करोड़ रुपये का AUM

बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक डायवर्सिफाइड NBFC है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह देशभर में 7.65 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है। यह व्यक्तियों के साथ-साथ कॉरपोरेट एंटिटीज को घर या कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिनोवेशन के लिए फाइनेंस की पेशकश करती है। वित्त वर्ष 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंड मैनेजमेंट का आंकड़ा 91,370 करोड़ रुपये था। कंपनी अपने आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए भी करेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% उछलकर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Saraswati Saree Depot IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।