Credit Cards

Basilic Fly Studio के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, आखिरी दिन तक 286.61 गुना हुआ सब्सक्राइब

Basilic Fly Studio IPO: बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 286.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत करीब 50.96 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 146.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं

अपडेटेड Sep 05, 2023 पर 9:14 PM
Story continues below Advertisement
Basilic Fly Studio अपने IPO से करीब 66.35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

Basilic Fly Studio IPO: बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 286.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत करीब 50.96 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 146.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल (HNI) और रिटेल निवेशकों ने इस IPO में खूच दिलचस्पी दिखाई। HNI ने अपने लिए आरक्षित शेयरों के हिस्से को जहां 550.8 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे में 415.3 गुना अधिक बोली लगाई।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने आवंटित कोटे से करीब 116.3 गुना शेयरों के लिए निवेश किया था। चेन्नई मुख्यालय वाली यह कंपनी अपने आईपीओ से करीब 66.35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने अपने इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 15 फीसदी हिस्सा HNI के लिए और बाकी 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित था।

कंपनी के आईपीओ में 60.53 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और करीब 5.82 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। क्यूआईबी के एक हिस्से एंकर बुक के जरिए कंपनी पहले ही 16.91 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।


यह भी पढ़ें- Railway Stocks: एक हफ्ते में 5 से 24% उछले रेलवे स्टॉक्स, क्या आगे भी बनी रहेगी ये तेज रफ्तार?

विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो वाली कंपनी ने बताया कि वह फ्रेश शेयरों से मिली रकम का इस्तेमाल हैदराबाद और सेलम में फैसिलिटी लगाने में करेगी। वहीं कुछ रकम का इस्तेमाल चेन्नई और पुणे में मौजूदा स्टूडियो में कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ेगी।

इसके अलावा, लंदन में स्थित ऑफिस का विस्तार, वैंकूवर में सुविधाओं को मजबूत करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी नए शेयरों से मिले पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।

इन 2 कंपनियों के भी IPO आज बंद हुए

इस बीच, मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी प्रमोशनल मार्केटिंग एजेंसी प्रमारा प्रमोशंस (Pramara Promotions) ने भी अपना 15.27 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 सितंबर को बंद कर दिया। इसे 24.31 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 24.24 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले उसे 5.89 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

स्पेशलिटी केमिकल्स और API सप्लाई करने वाली कंपनी सरोजा फार्मा इंडस्ट्रीज इंडिया (Saroja Pharma Industries India) ने भी 5 सितंबर को IPO समाप्त कर दिया। इसका इश्यू 8.47 गुना बुक किया गया। कंपनी के IPO का साइज 10.84 लाख शेयरों का था, जिसके बदले उसे 91.88 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।