फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) अपने IPO से पहले फंड जुटाएगी। लेकिन लिस्टिंग तभी होगी, जब बाजार की स्थितियां अनुकूल होंगी। यह बात कंपनी के CEO नलिन नेगी ने कही है। भारतपे में पीक XV, टाइगर ग्लोबल, बीनेक्स्ट, स्टीडफास्ट कैपिटल और रिबिट कैपिटल जैसे कई बड़े निवेशकों का पैसा लगा है। कंपनी की एक NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) शाखा 'ट्रिलियनलोन्स', एक स्मॉल फाइनेंस बैंक 'यूनिटी SFB' में हिस्सेदारी है। साथ ही इसके पास ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस है। भारतपे ने ट्रिलियनलोन्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दी है।