Get App

Brigade Hotel Ventures ने IPO से पहले जुटाए ₹126 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज

Brigade Hotel Ventures IPO में केवल नए इक्विटी शेयर जारी होने वाले हैं। ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का 100 प्रतिशत मालिकाना हक ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास है। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल और ICICI Securities, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 5:11 PM
Brigade Hotel Ventures ने IPO से पहले जुटाए ₹126 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज
Brigade Hotel Ventures के कर्नाटक के बेंगलुरु और मैसूर, तमिलनाडु के चेन्नई, केरल के कोच्चि और गुजरात की गिफ्ट सिटी में 9 होटल हैं।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने अपने IPO से पहले 126 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। कंपनी ने 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को 90 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.40 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। यह लेन-देन कंपनी की प्री-ऑफर शेयर कैपिटल का 4.74% है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स के होटल दक्षिण भारत में हैं। प्री-IPO प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब कंपनी के IPO का साइज घट गया है।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का 100 प्रतिशत मालिकाना हक ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) के पास है। BEL का नाम भारत के दिग्गज रियल एस्टेट डेवलपर्स में शामिल है। यह 2004 में हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में उतरी थी और पहला होटल ग्रैंड मरक्योर बैंगलोर 2009 में शुरू हुआ। कंपनी के कर्नाटक के बेंगलुरु और मैसूर, तमिलनाडु के चेन्नई, केरल के कोच्चि और गुजरात की गिफ्ट सिटी में 9 होटल हैं। इन होटलों को मैरियट, एकॉर और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप जैसी वैश्विक कंपनियां ऑपरेट करती हैं।

IPO में केवल नए शेयर

Brigade Hotel Ventures IPO में केवल नए इक्विटी शेयर जारी होने वाले हैं। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसलिए इश्यू से हासिल होने वाली इनकम कंपनी के पास जाएगी। IPO के लिए फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कहा गया था कि IPO में 900 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। अब प्री-IPO प्लेसमेंट के बाद इश्यू का साइज घटाकर 774 करोड़ कर दिया गया है। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल और ICICI Securities, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें