ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने अपने IPO से पहले 126 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। कंपनी ने 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को 90 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.40 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। यह लेन-देन कंपनी की प्री-ऑफर शेयर कैपिटल का 4.74% है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स के होटल दक्षिण भारत में हैं। प्री-IPO प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब कंपनी के IPO का साइज घट गया है।
