Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का ₹1,326 करोड़ का IPO आज, 13 अक्टूबर को बंद होने वाला है। यह IPO खुलने के तीसरे दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:55 बजे तक, कंपनी को 3.49 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज़ के मुकाबले लगभग 3.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा सबसे अधिक 161 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने भी अपने रिजर्व हिस्सा 119 प्रतिशत तक, वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने सिर्फ 32 प्रतिशत हिस्सा ही सब्सक्राइब किया है।