Get App

Canara Robeco AMC IPO: अंतिम दिन हुआ पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, GMP में हो गया बड़ा उलटफेर

Canara Robeco AMC IPO: इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम निवेश 56 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए ₹14,896 का निवेश करना होगा। इसका अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को वहीं लिस्टिंग 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर होनी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 3:09 PM
Canara Robeco AMC IPO: अंतिम दिन हुआ पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, GMP में हो गया बड़ा उलटफेर
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर है

Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का ₹1,326 करोड़ का IPO आज, 13 अक्टूबर को बंद होने वाला है। यह IPO खुलने के तीसरे दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:55 बजे तक, कंपनी को 3.49 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज़ के मुकाबले लगभग 3.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा सबसे अधिक 161 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने भी अपने रिजर्व हिस्सा 119 प्रतिशत तक, वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने सिर्फ 32 प्रतिशत हिस्सा ही सब्सक्राइब किया है।

IPO की महत्वपूर्ण जानकारी

केनरा रोबेको एएमसी का यह IPO से पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके माध्यम से कंपनी ₹1,326 करोड़ जुटा रही है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर है। निवेशकों को न्यूनतम निवेश 56 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए ₹14,896 का निवेश करना होगा। इसका अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को वहीं लिस्टिंग 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर होनी है।

सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें