Get App

Colorbar Cosmetics कर रही IPO की तैयारी, 2027 की शुरुआत में लिस्ट होने का है प्लान

Colorbar Cosmetics IPO: दो दशक पहले शुरू हुई कलरबार कॉस्मेटिक्स कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कलरबार के 100 से ज्यादा आउटलेट हैं। कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में इसका रेवेन्यू दोगुना होकर 10 अरब रुपये से अधिक हो जाएगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 18, 2025 पर 4:13 PM
Colorbar Cosmetics कर रही IPO की तैयारी, 2027 की शुरुआत में लिस्ट होने का है प्लान
Colorbar Cosmetics, मोदी एंटरप्राइजेज का हिस्सा है।

भारत का मेकअप और स्किनकेयर ब्रांड कलरबार कॉस्मेटिक्स (Colorbar Cosmetics) अपना IPO लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का इरादा 2027 की शुरुआत में शेयर बाजार में लिस्ट होने का है। रॉयटर्स के मुताबिक, यह बात कंपनी के फाउंडर और MD समीर मोदी ने कही है। कंपनी इस वित्त वर्ष 2025-26 में अपने डिजाइन को अपग्रेड करके, नए प्रोडक्ट लॉन्च करके और स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर अपने रेवेन्यू को दोगुना करना चाहती है।

कलरबार कॉस्मेटिक्स को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में इसका रेवेन्यू दोगुना होकर 10 अरब रुपये से अधिक हो जाएगा। कंपनी की वैल्यूएशन 25 से 35 अरब रुपये तक है। मोदी का कहना है कि कलरबार 2027 की शुरुआत में लिस्ट होगी।

IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल कंपनी के स्किनकेयर और फ्रैगरेंस पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने, विदेशी ब्रांड्स समेत अन्य ब्रांड्स की खरीद करने के लिए किया जाएगा। कलरबार कॉस्मेटिक्स, मोदी एंटरप्राइजेज का हिस्सा है। यह 1.5 अरब डॉलर से अधिक का समूह है। इसके पास पान विलास, 24 सेवन, मोदीकेयर और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड जैसे ब्रांड हैं।

अभी 100 से ज्यादा आउटलेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें