भारत का मेकअप और स्किनकेयर ब्रांड कलरबार कॉस्मेटिक्स (Colorbar Cosmetics) अपना IPO लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का इरादा 2027 की शुरुआत में शेयर बाजार में लिस्ट होने का है। रॉयटर्स के मुताबिक, यह बात कंपनी के फाउंडर और MD समीर मोदी ने कही है। कंपनी इस वित्त वर्ष 2025-26 में अपने डिजाइन को अपग्रेड करके, नए प्रोडक्ट लॉन्च करके और स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर अपने रेवेन्यू को दोगुना करना चाहती है।