Concord Enviro Systems IPO: 19 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जारी होंगे 175 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर

Concord Enviro Systems IPO: कॉनकॉर्ड के आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 46.40 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। इसके शेयरों का कारोबार BSE और NSE पर 27 दिसंबर से शुरू होगा

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Concord Enviro Systems IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर दिया है। यह अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले छह पब्लिक इश्यू में से एक होगा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी, सनाथन टेक्सटाइल्स, ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग अन्य पांच आईपीओ हैं। कंपनी 16 दिसंबर को अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा करेगी। निवेशकों के पास इसमें 23 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 18 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

Concord Enviro Systems IPO के बारे में

कॉनकॉर्ड के आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 46.40 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली इस कंपनी में एएफ होल्डिंग्स निवेशक है, जिसके पास 39.07 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष शेयर प्रमोटरों के पास हैं।


मुंबई स्थित यह कंपनी UAE में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट, वसई में ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट, प्लांट और मशीनरी की खरीद और ऋण की अदायगी के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल जरूरतों, नए बाजारों तक पहुंच के लिए टेक्नोलॉजी, अन्य ग्रोथ इनिशिएटिव और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी नए इश्यू से होने वाली आय का उपयोग किया जाएगा।

कॉनकॉर्ड एनवायरो के शेयरों का कारोबार BSE और NSE पर 27 दिसंबर से शुरू होगा। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और इक्विरस कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Concord Enviro Systems का कारोबार

वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और प्लांट, और टर्नकी सॉल्यूशन डेवलप करने के अलावा कंपनी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करती है और कंज्यूमेबल और स्पेयर पार्ट्स का निर्माण करती है। इसका मुकाबला प्राज इंडस्ट्रीज, आयन एक्सचेंज, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, वीए टेक वबाग और थर्मैक्स जैसी लिस्टेड एंटिटी के साथ होगा।

Concord Enviro Systems के पास 501.75 करोड़ का ऑर्डर बुक

अगस्त 2024 तक कंपनी के पास कुल ऑर्डर बुक 501.75 करोड़ रुपये था, जिसमें सिस्टम और प्लांट ऑर्डर के लिए 74.50 फीसदी शामिल थे। कंपनी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में वाटर सॉल्यूशन और सर्विसेज एक्सपोर्ट करती है, जिसके पास दुनिया भर में 310 क्लाइंट बेस है। डियाजियो मेक्सिको ऑपरेशियन्स, एस ए डी सीवी और एबी मौरी कुछ ग्लोबल कस्टमर्स हैं।

Concord Enviro Systems का फाइनेंशियल

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में सात गुना बढ़कर 41.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 5.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 44.8 फीसदी बढ़कर 496.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 343.2 करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 को समाप्त पांच महीने की अवधि के लिए लाभ 206.2 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 0.5 करोड़ रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।