Crizac IPO: B2B यानि बिजनेस टू बिजनेस एजुकेशन प्लेटफॉर्म क्राइजैक अपना 860 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। यह अगले सप्ताह 2 जुलाई को खुलेगा और 4 जुलाई को बंद होगा। इश्यू में बोली लगाने के लिए अभी प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा नहीं हुई है। Crizac Limited एजेंट्स और वैश्विक उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी यूके, कनाडा, आयरलैंड गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वैश्विक उच्च शिक्षा संस्थानों को इंटरनेशनल स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस की पेशकश करती है।
