DAM Capital Advisors Limited: जाने-माने डीलमेकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली कंपनी DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड अपने IPO के लिए जल्द ही सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल करेगी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है। DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड ने 25 से ज्यादा IPO के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई है।
