Get App

Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानिए कंपनी का पूरा प्लान

Deepak Builders & Engineers India IPO: दीपक बिल्डर्स का मुकाबला इरकॉन इंटरनेशनल, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, पीएसपी प्रोजेक्ट्स और ITD सीमेंटेशन जैसी लिस्टेड कंपनियों से होगा। कंपनी कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का कारोबार करती है और इसके पास जून 2024 तक 1380.4 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 10:07 PM
Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानिए कंपनी का पूरा प्लान
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Deepak Builders & Engineers India IPO: पंजाब स्थित इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 23 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के साथ ही फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे। कंपनी इस आईपीओ के लिए जल्द ही प्राइस बैंड का खुलासा करेगी। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, हुंडई मोटर इंडिया और वारी एनर्जीज के बाद यह चालू महीने में आईपीओ लॉन्च करने वाली चौथी कंपनी होगी।

Deepak Builders IPO के बारे में

यह पब्लिक इश्यू 1.28 करोड़ शेयरों का बुक बिल्ट इश्यू है। इसके तहत 1.07 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 21.1 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी का इरादा आईपीओ से होने वाली आय में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करने का है। इसके अलावा, 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए खर्च किए जाएंगे। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होगी।

कंपनी के प्रमोटर दीपक कुमार सिंघल और उनकी पत्नी ऑफर-फॉर-सेल में सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे। दोनों के पास कंपनी में करीब 100 फीसदी हिस्सेदारी है। फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें