क्या Divgi TorqTransfer के IPO में निवेश की है तैयारी? तो पहले जान लीजिए ये 10 बड़ी बातें

Divgi TorqTransfer Systems IPO: बीते तीन साल के दौरान दिवगी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 21.2 और 28.3 फीसदी सीएजीआर दर से बढ़ा है। कम कंपनियों वाले बाजार के कारण और सरकार की पीएलआई स्कीम से कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलनी चाहिए। एक दिन पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं

अपडेटेड Mar 01, 2023 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
Divgi TorqTransfer Systems IPO : Divgi के टॉप 5 क्लाइंट्स ने वित्त वर्ष 20, 21, 22 में उसके रेवेन्यू में क्रमशः 86.9 फीसदी, 92.9 फीसदी और 91.3 फीसदी का योगदान करते हैं

Divgi TorqTransfer Systems IPO: बुधवार, 1 मार्च को दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम का आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है, जो 3 मार्च को बंद हो जाएगा। ऐसे में छोटे निवेशकों के मन में सबसे पहले सवाल उठता है कि क्या इस इश्यू में निवेश करना चाहिए। हमने यहां आपकी इसी चिंता को दूर करने की कोशिश की है। खास बात यह है कि एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को ऑटो कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस क्रम में कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। जानिए 10 बड़ी बातें...

ये हैं खासियत

-वैल्यूरिसर्च ऑनलाइन के मुताबिक, दिवगी के पास अच्छा ऑपरेटिंग कैश फ्लो है। वित्त वर्ष 22 के दौरान उसका ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और ROCE (रिटर्न ऑन इक्विटी इम्प्लॉयड) क्रमशः 14.5 फीसदी और 18 फीसदी रहा है।


-कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रहा है।

-बीते तीन साल के दौरान दिवगी का टॉपलाइन और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 21.2 और 28.3 फीसदी की सीएजीआर दर से बढ़ा है।

Divgi Torqtransfer IPO: आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹185.45 करोड़, जानें डिटेल

-कम कंपनियों वाले बाजार और सरकार की पीएलआई स्कीम (PLI scheme) से कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलनी चाहिए।

-वैल्युएशन की बात करें तो इसके स्टॉक की कीमत पीई और पीबी दोनों के लिहाज से सेक्टर की दूसरी कंपनियों की तुलना में कम रहेगी।

-ईवी सेगमेंट में पर्याप्त अवसरों और कम कंपनियों के चलते कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

-दिवगी ट्रांसमिशन सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग के खास सेगमेंट में ऑपरेट करती है, जिसके लिए खासी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षमता की जरूरत होती है।

Divgi Torqtransfer के IPO का प्राइस बैंड 560-590  रुपये प्रति शेयर तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू

- BorgWarner, Tata Motors और Mahindra & Mahindra जैसी दिग्गज घरेलू और वैश्विक कंपनियों के साथ कंपनी के पुराने संबंध हैं।

ये हैं निगेटिव फैक्टर्स

- Divgi के टॉप 5 क्लाइंट्स ने वित्त वर्ष 20, 21, 22 में उसके रेवेन्यू में क्रमशः 86.9 फीसदी, 92.9 फीसदी और 91.3 फीसदी का योगदान करते हैं। रेवेन्यू के लिए टॉप क्लाइंट्स पर ज्यादा निर्भरता उसकी कमजोरी है।

-हालांकि, चीन और रूस पर निर्भरता से बाहरी फैक्टर्स इसके बिजनेस को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। वित्त वर्ष 20, 21, 22 में इन दोनों देशों का रेवेन्यू में योगदान क्रमशः 52.1, 64.3 और 77.4 फीसदा रहा है।

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। 

Mohit Parashar

Mohit Parashar

Tags: #IPO

First Published: Mar 01, 2023 7:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।