Divgi Torqtransfer IPO : वर्ष 2023 में मेनबोर्ड पर पहला IPO ला रही ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने शेयर सेल के लिए 560-590 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह आईपीओ लगभग दो महीने के अंतराल के बाद आ रहा है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 मार्च को खुलेगा और 3 मार्च को बंद हो जाएगा। एंकर इनवेस्टर्स 28 फरवरी को बिड कर सकेंगे। इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर कंपनी लगभग 412.12 करोड़ रुपये जुटाएगी और इसकी वैल्यू 1,624.39 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि इश्यू का अलॉटमेंट 9 मार्च को होगा और शेयर 13 मार्च को क्रेडिट हो जाएंगे। यह स्टॉक एक्सचेंजेज में 14 मार्च को लिस्ट हो जाएगा।
दो महीने के बाद आ रहा है कोई आईपीओ
इससे पहले दिसंबर, 2022 में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लि. का आईपीओ आया था। इसके बाद, बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के चलते कोई आईपीओ नहीं आया।
उधर, Divgi Torqtransfer Systems ने अपना नया इश्यू साइज घटाकर 180 करोड़ रुपये कर दिया है जबकि कंपनी ने पहले 200 करोड़ रुपये के आईपीओ का ऐलान किया था। हालांकि, ऑफर फॉर सेल का साइज बढ़ा दिया गया है। इससे पहले, प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की 31.5 लाख शेयर बेचने की योजना थी। हालांकि अब उनकी ओएफएस के जरिये 39.3 लाख शेयर बेचने की योजना है।
ओएफएस में कौन बेचेगा शेयर
OFS के जरिये ओमान इंडिया इनवेस्टमेंट फंड-2 22.5 लाख शेयर, एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट 14.4 लाख शेयर, भारत भालचंदर दिवगी 49,430 शेयर, संजय भालचंद्र दिवगी 40,460 शेयर बैचेंगे। वहीं, आशीष अनंत दिवगी 1.04 लाख शेयर बेचेंगे।
ओमान इंडिया ज्वाइंट इनवेस्टमेंट फंड-2 के पास कंपनी 21.71 फीसदी, वहीं NRJN Family Trust के पास 8.71 फीसदी हिस्सेदारी है।
इस इश्यू के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी की कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट्स हैं। इसके अलावा, एक नया प्लांट निर्माणाधीन है जिसका लगभग 80 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है।