Credit Cards

Dorf-Ketal Chemicals India ला रही ₹5000 करोड़ का IPO, रहेंगे ₹1500 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट जमा

Dorf Ketal Chemicals India IPO के लिए 6 मर्चेंट बैंकरों- जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स को नियुक्त किया गया है

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर Dorf-Ketal Chemicals India के बहीखातों पर कुल उधारी 3,540.8 करोड़ रुपये थी।

Dorf-Ketal Chemicals India IPO: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया ने IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। IPO में 1,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे, साथ ही प्रमोटर मेनन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट की ओर से 3,500 करोड़ रुपये के शेयरों का ओएफएस रहेगा। कंपनी प्री-आईपीओ राउंड में 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है।

अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। डॉर्फ-केटल केमिकल्स IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम में से 1,162 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने और सहायक कंपनी डॉर्फ केटल केमिकल्स FZE के कर्ज को चुकाने के लिए करना चाहती है। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। अक्टूबर 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी के बहीखातों पर कुल उधारी 3,540.8 करोड़ रुपये थी।

4 देशों में 16 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट


1992 में शुरू हुई डॉर्फ-केटल केमिकल्स की 4 देशों में 16 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलि​टीज हैं। इनमें से 8 भारत में हैं। यह दो कैटेगरीज में प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है- हाइड्रोकार्बन के लिए स्पेशिएलिटी केमिकल्स, और इंडस्ट्रियल स्पेशिएलिटी केमिकल्स। इन दोनों कैटेगरीज का चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में रेवेन्यू में क्रमश: 81 प्रतिशत और 19 प्रतिशत का योगदान था।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: प्राइस बैंड हुआ तय, 29 जनवरी से लगा सकेंगे बोली

कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेट्रोनास, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पीपीजी इंडस्ट्रीज, क्लेरिएंट, लिबर्टी एनर्जी, इटैलियाना पेट्रोली और वेदांता सहित कई बड़ी कंपनियों को स्पेशिएलिटी केमिकल्स प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। सितंबर 2024 के अंत तक इसके 1,322 कस्टमर थे।

FY24 में मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई स्थित डॉर्फ-केटल केमिकल्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा सालाना आधार पर 33.4 प्रतिशत बढ़कर 602 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 41.7 प्रतिशत बढ़कर 5,479.5 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान मुनाफा 231.6 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2,961.4 करोड़ रुपये रहा। IPO के लिए 6 मर्चेंट बैंकरों- जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स को नियुक्त किया गया है।

Groww ने 1 अरब डॉलर से अधिक के IPO के लिए चुने 5 इनवेस्टमेंट बैंक, अप्रैल-मई तक फाइल करेगी ड्राफ्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।