Earthood Services IPO: गुरुग्राम स्थित कार्बन वैलिडेशन और वेरिफिकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर अर्थूड सर्विसेज ने IPO का प्लान बनाया है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। IPO में 36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर डॉ. कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम की ओर से 42 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्रमोटर्स के पास कंपनी में 94.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5.45 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
Earthood Services कंपनी 4 सेक्टर्स- रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी डिमांड, फॉरेस्ट्री एंड एग्रीकल्चर, वेस्ट और अन्य के लिए कार्बन वैलिडेशन और वेरिफिकेशन सर्विसेज प्रदान करती है। यह भारत और विदेशों में ग्राहकों को पर्यावरण, सोशल और गवर्नेंस (ESG) एडवायजरी और एश्योरेंस सर्विसेज भी उवलब्ध कराती है।
प्री-IPO प्लेसमेंट में जुटा सकती है 10 करोड़ रुपये
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले Earthood Services 10 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर कंपनी का यह प्री-IPO प्लेसमेंट आता है तो पब्लिक इश्यू में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। IPO के लिए यूनिस्टोन कैपिटल एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।
Earthood Services अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्रोपराइटरी DMRV (डिजिटल मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग और वेरिफिकेशन) बौद्धिक संपदा और समाधानों के डेवलपमेंट, ओनरशिप और कमर्शियलाइजेशन के माध्यम से तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए करेगी। इसके अलावा बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Earthood Services की वित्तीय स्थिति
वित्तीय मोर्चे पर अर्थूड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 19.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष के 10.7 करोड़ रुपये के मुनाफे से 80.1 प्रतिशत ज्यादा है। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 44.5 प्रतिशत बढ़कर 46.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही यानि अप्रैल-सितंबर 2024 के लिए रेवेन्यू 21.9 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5.4 करोड़ रुपये रहा।