Ecos Mobility IPO: इको इंडिया मोबिलिटी ला रही आईपीओ, SEBI के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स, जानें डिटेल्स

Ecos India Mobility IPO: ड्राइवर के साथ किराये पर कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी इको इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Ecos India Mobility & Hospitality Ltd) जल्द ही अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। कंपनी ने शुक्रवार 29 मार्च को अपने IPO से जुड़े ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जमा कराया

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
Ecos India Mobility IPO: यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा

Ecos India Mobility IPO: ड्राइवर के साथ किराये पर कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी इको इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Ecos India Mobility & Hospitality Ltd) जल्द ही अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। कंपनी ने शुक्रवार 29 मार्च को अपने IPO से जुड़े ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जमा कराया। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। यानी इस आईपीओ में कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करने वाली है, बल्कि इसके प्रमोटर और शेयरधारक अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। आईपीसे मिलने वाली राशि भी कंपनी के खाते में न जाकर, शेयर बेचने वाले प्रमोटरों और शेयरधारकों के खाते में जाएगी।

डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर- राजेश लूंबा और आदित्य लूम्बा करीब 1.8 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाएंगे। फिलहाल प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों के पास इको इंडिया मोबिलिटी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी के बारे में

इको इंडिया मोबिलिटी करीब 25 सालों से अधिक समय से कॉरपोरेट ग्राहकों को ड्राइवर के साथ रेंट पर कार (CCR) पर दे रही है और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ETS) प्रदान कर रही है। इसके बेड़े में किफायती से लेकर लग्जरी कारों तक 9,000 से अधिक वाहन हैं। यह विकलांग लोगों के लिए सामान ढुलाई के लिए विशेष प्रकार की वैन के अलावा लिमोजिन और विंटेज वाहन भी उपलब्ध कराती है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर कॉरपोरेट मोबिलिटी मार्केट (ETS और CCR सहित) के 2023 से 2030 के दौरान 9.6 फीसदी की अनुमानित टिकाऊ ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान है। वहीं भारत में इस दौरान कॉरपोरेट मोबिलिटी मार्केट की ग्रोथ रेट 10.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।

इक्विरस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

यह भी पढ़ें- Stock Picks: इन 3 शेयरों पर दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस भी हैं बुलिश, दांव लगाने की दी सलाह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।