Ecos India Mobility IPO: ड्राइवर के साथ किराये पर कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी इको इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Ecos India Mobility & Hospitality Ltd) जल्द ही अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। कंपनी ने शुक्रवार 29 मार्च को अपने IPO से जुड़े ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जमा कराया। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। यानी इस आईपीओ में कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करने वाली है, बल्कि इसके प्रमोटर और शेयरधारक अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। आईपीसे मिलने वाली राशि भी कंपनी के खाते में न जाकर, शेयर बेचने वाले प्रमोटरों और शेयरधारकों के खाते में जाएगी।
