Emcure Pharma IPO: नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO 5 जुलाई को क्लोज होगा। एंकर निवेशक 2 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद Emcure Pharma के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 1151 करोड़ रुपये के करीब 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
