Get App

Emcure Pharma IPO: नमिता थापर की कंपनी के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 3 जुलाई से किस भाव पर लगेंगे पैसे

Emcure Pharma IPO: इश्यू में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 1151 करोड़ रुपये के करीब 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। नमिता विकास थापर, लोकप्रिय बिजनेस रियल्टी शो 'शार्ट-टैक इंडिया' की जज भी हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 28, 2024 पर 9:19 AM
Emcure Pharma IPO: नमिता थापर की कंपनी के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 3 जुलाई से किस भाव पर लगेंगे पैसे
IPO क्लोज होने के बाद Emcure Pharma के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है।

Emcure Pharma IPO: नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO 5 जुलाई को क्लोज होगा। एंकर निवेशक 2 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद Emcure Pharma के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 1151 करोड़ रुपये के करीब 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में प्रमोटर सतीश रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। इनके अलावा पुष्पा रजनीकांत मेहता, भावना सतीश मेहता, कामिनी सुनील मेहता, बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV, अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, बर्जिस मीनू देसाई और सोनाली संजय मेहता भी ऑफर-फॉर-सेल में अपने शेयर बेचेंगे।

बता दें कि नमिता विकास थापर, लोकप्रिय बिजनेस रियल्टी शो 'शार्ट-टैक इंडिया' की जज भी हैं। इस रियल्टी शो के चलते उन्हें हाल में काफी प्रसिद्धि मिली है। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

Emcure Pharma IPO का रिजर्व हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें