Fabindia IPO : भारत की अपैरल रिटेल कंपनी फैबइंडिया (Fabindia) ने अपने आईपीओ की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने आईपीओ से पीछे हटने का ऐलान किया है। बता दें कि फैबइंडिया इस आईपीओ के ज़रिए 4000 करोड़ रुपये (482.43 मिलियन डॉलर) जुटाना चाहती थी। हालांकि, शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए अब कंपनी ने फिलहाल आईपीओ नहीं लाने का निर्णय लिया है।