Get App

Fabindia ने 4000 करोड़ का IPO लिया वापस, बाजार की मौजूदा हालत के बीच कंपनी का फैसला

Fabindia ने आईपीओ से पीछे हटने का ऐलान किया है। फैबइंडिया इस आईपीओ के ज़रिए 4000 करोड़ रुपये (482.43 मिलियन डॉलर) जुटाना चाहती थी। हालांकि, शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए अब कंपनी ने फिलहाल आईपीओ नहीं लाने का निर्णय लिया है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 27, 2023 पर 3:00 PM
Fabindia ने 4000 करोड़ का IPO लिया वापस, बाजार की मौजूदा हालत के बीच कंपनी का फैसला
भारत की अपैरल रिटेल कंपनी फैबइंडिया (Fabindia) ने अपने आईपीओ की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

Fabindia IPO : भारत की अपैरल रिटेल कंपनी फैबइंडिया (Fabindia) ने अपने आईपीओ की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने आईपीओ से पीछे हटने का ऐलान किया है। बता दें कि फैबइंडिया इस आईपीओ के ज़रिए 4000 करोड़ रुपये (482.43 मिलियन डॉलर) जुटाना चाहती थी। हालांकि, शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए अब कंपनी ने फिलहाल आईपीओ नहीं लाने का निर्णय लिया है।

फैबइंडिया की लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में वेदांत फैशन, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और अरविंद फैशन शामिल हैं, जिनमें इस साल अब तक 14% -21% तक की गिरावट आ चुकी है।

कंपनी ने क्या कहा?

फैबइंडिया आईपीओ से पीछे हटने वाली नई कंपनी बन गई है। फैबइंडिया ने आज सोमवार को एक बयान में कहा, "आईपीओ वापस लेने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बाजार की मौजूदा स्थिति लिस्टिंग के लिए अनुकूल नहीं दिख रही थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें