Five Star Business Finance IPO : फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने अपने आईपीओ से पहले 7 नवंबर, 2022 को एंकर बुक के जरिये 588 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग (BSE filing) में कहा कि उसने एंकर बुक में भाग लेने वाले 21 एंकर इनवेस्टर्स (anchor investors) को 1.24 करोड़ शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है। ये शेयर 474 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर जारी किए गए हैं।
स्मालकैप वर्ल्ड फंड इंक, अमेरिकन फंड्स, फिडिलिटी फंड्स, वोलराडो वेंचर, अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गवरमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, कार्मिगनैक पोर्टफोलियो और सेगनाती इंडिया मॉरिशस जैसे दिग्गज इनवेस्टर्स ने कंपनी में शेयर खरीदे हैं।
इन म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे शेयर
इसके अलावा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबास, एडेलवाइज, मिराये एसेट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सहित कई घरेलू म्यूचुअल फंड्स और अन्य कंपनियों ने भी एंकर बुक में भाग लिया।
Five Star Business Finance का पब्लिक इश्यू 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इसके जरिये 1,960 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू पूरी तरह से शेयरहोल्डर्स की तरफ से 4.13 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (offer for sale) होगा। इसका प्राइस बैंड 450-474 रुपये है।
ऑफर का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और बाकी 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
1984 में स्थापित कंपनी माइक्रो आंत्रप्रेन्योर्स और सेल्फ एम्प्लॉयड इंडिविजुअल्स को सिक्योर्ड बिजनेस लोन देती है। इसकी जून, 2022 तक आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 311 ब्रांच हैं।