लिस्टिंग के साथ ही शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹44 पर पहुंचा भाव, फायदे में IPO निवेशक

GConnect Logitech IPO Listing: जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन के शेयरों ने आज 3 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 5% बढ़कर 42 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने 5% की और छलांग लगाई और शेयर 44.10 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा पर पहुंच गया

अपडेटेड Apr 03, 2024 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
GConnect Logitech IPO Listing: यह आईपीओ 26 मार्च से 28 मार्च के बीच बोली के लिए खुला था

GConnect Logitech IPO Listing: जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन के शेयरों ने आज 3 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 5% बढ़कर 42 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने 5% की और छलांग लगाई और शेयर 44.10 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा पर पहुंच गया। इस तरह इसके IPO निवेशक फिलहाल करीब 10 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं। GConnect Logitech के शेयरों का इश्यू प्राइस 40 रुपये था। कंपनी के शेयर BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं

जीकनेक्ट लॉजिटेक का आईपीओ 26 मार्च से 28 मार्च के बीच बोली के लिए खुला था। वहीं कंपनी के शेयरों को आवंटन 1 अप्रैल को हुआ था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। GConnect Logitech का आईपीओ आखिरी दिन कुल 57.38 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 13.26 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 7.60 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 71.74 गुना अधिक बोली मिली। वहीं गैर-रिटेल कैटेगरी करीब 42.9 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।


GConnect Logitech ने अपने आईपीओ को BSE SME रूट से लॉन्च किया था। कंपनी का आईपीओ साइज 5.60 करोड़ शेयरों का था, जिसके तहत 14.01 लाख इक्विटी शेयरों को फ्रेश शेयरों का बिक्री के लिए रखा गया था। GConnect Logitech के आईपीओ का प्राइस बैंड 40 रुपये प्रति शेयर था।

जीकनेक्ट लॉजिटेक आईपीओ की बुक-रनिंग लीड मैनेजर फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज इस IPO की रजिस्ट्रार है।

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल व्हीकल खरीदने, वेबसाइट और ऐप बनाने को फाइनेंस करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी।

जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन लिमिटेड का गठन जुलाई 2022 में हुई था। कंपन गुड्स के ट्रांसपोर्ट सहित सरफेस लॉजिस्टिक्स सेवाएं मुहैया कराने के कारोबार में है। इसके सेवाओं में बल्क लोड, फुल ट्रक लोड्स (FTL) सेवाएं और डेडिकेटेड लोड्स शामिल हैं। कंपनी ने कारोबार के लिए एसेट-लाइट मॉडल अपनाया हुआ है और यह वाहनों जैसी जरूरी एसेट्स के लिए थर्ड पार्टी के साथ काम करती है।

यह भी पढ़ें-  Hinduja Group की IIHL का बड़ा प्लान, खरीद लेगी इनवेस्को म्यूचुअल फंड, मैनेजमेंट के लिए हुआ है यह फैसला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।