Global Health और Bikaji Foods के शेयर 16 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। दोनों शेयरों की लिस्टिंग अच्छी रही। एनालिस्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को दोनों कंपनियों के शेयर अपने पास बनाए रखना चाहिए। ग्लोबल हेल्थ की Medanta के नाम से देश के कई शहरों में हॉस्पिटल चेन है। बीकाजी फूड्स स्नैक्स सहित अपने दूसरे प्रोडक्स के साथ अपनी पहचान घर-घर में बना चुकी है।
ग्लोबल हेल्थ का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस अच्छा है। इस हॉस्पिटल चेन के पेशेंट की संख्या बढ़ रही है। बीकाजी फूड्स की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी है। राजस्थान, असम और बिहार जैसे राज्यों में इसकी लीडरशिप पॉजिशन है। कंपनी की मौजूदगी विदेश में भी है। स्ट्रॉन्ग मैनेजमेंट टीम इसकी ताकत है।
शेयरों की कीमतों के प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो ग्लोबल हेल्थ का प्रदर्शन बीकाजी फूड्स के मुकाबले बेहतर रहा। यह शेयर सुबह में 398 रुपये पर खुला। आईपीओ में शेयर का प्राइस 336 रुपये था। यह कारोबार के दौरान 27 फीसदी चढ़कर 425 रुपये पर पहुंच गया।
Bikaji Foods International के शेयर 7 फीसदी के प्रीमियम के साथ 321 रुपये पर खुले। फिर, कारोबार के दौरान ये 11.66 फीसदी चढ़कर 335 रुपये पर पहुंच गए।
ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ नयाती ने कहा, "ग्लोबल हेल्थ के पास पेशेंट का वॉल्यूम बहुत अच्छा है। कॉस्ट के मामले में भी यह ठीक है। इसकी फाइनेंशियल प्रोफाइल लगातार बेहतर हुई है। हालांकि, आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 33 फीसदी पर आ गई है।"
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि जिन इनवेस्टर्स को आईपीओ में शेयर एलॉट हुए हैं, उन्हें इसे लंबी अवधि तक अपने पास बनाए रखने चाहिए। मार्केट हमेशा अच्छी संभावना वाली कंपनियों को रिवॉर्ड देता है।
हेम सिक्योरिटीज के निगम ने बताया कि बीकाजी के शेयरों को निवेशकों को अपने पास लंबी अवधि तक रखना चाहिए। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी इश्यू के बाद भी 76 फीसदी है। पिछले तीन साल में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही है। फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में इसका रेवेन्यू 1,083 करोड़ रुपये था, जो फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बढ़कर 1,621 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 56 करोड़ से बढ़कर 76 करोड़ रुपये हो गया।
स्वस्तिका इनवेस्टमेंट के प्रवेश गौड़ और मेहता इक्विटीज के तापसे का कहना है कि एग्रेसिव और रिस्क लेने की क्षमता वाले इनवेस्टर्स बीकाजी के शेयर लंबी अवधि तक रख सकते हैं।