ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स और VMS TMT ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। नई दिल्ली स्थित ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स एक ईपीसी (Engineering, Procurement and Construction) कंपनी है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट करती है। वहीं VMS TMT थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड बार्स बनाती है। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के IPO के लिए मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर है। VMS TMT के IPO के लिए बुक अरिहंत कैपिटल मार्केट्स रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही है।
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स अपने IPO में 1.9 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाना चाहती है। इश्यू में ऑफर फॉर सेल नहीं होगा, इसलिए IPO की पूरी आय कंपनी को मिलेगी। IPO इनकम में से 75 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों, 14.06 करोड़ रुपये इक्विपमेंट या मशीनरी की खरीद के लिए और बाकी के पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होंगे।
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स में प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारी
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स में प्रमोटर्स की 88.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि 11.86 प्रतिशत हिस्सेदारी चाणक्य ऑपर्च्युनिटी फंड I सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (MEP), आर्किटेक्चरल और स्ट्रक्चरल वर्क, HVAC, फायर फाइटिंग और फायर अलार्म सिस्टम भी उपलब्ध कराती है। इसने पिछले दो दशकों में 37 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। वर्तमान में इसके पास 12 चालू प्रोजेक्ट हैं, जिनमें सोशल और कमर्शियल इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट के 5 और ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स डिवीजन के 3 प्रोजेक्ट शामिल हैं। अगस्त 2024 तक ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स की ऑर्डर बुक 892.95 करोड़ रुपये की थी।
VMS TMT कैसे इस्तेमाल करेगी IPO का पैसा
गुजरात स्थित VMS TMT IPO में 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों को जारी कर पैसा जुटाएगी। इस इनकम में से 46.4 करोड़ रुपये सोलर एनर्जी प्लांट लगाने, 30 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, 11 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करने का इरादा है। अगस्त 2024 तक कंपनी पर कुल बकाया उधारी 252.5 करोड़ रुपये थी। VMS TMT में प्रमोटर्स के पास 96.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। चाणक्य ऑपर्च्युनिटी फंड I (1.57 प्रतिशत) सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 3.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। VMS TMT गुजरात के अहमदाबाद में अपनी फैसिलिटी में थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड बार (टीएमटी बार) बनाती है।