Credit Cards

Go Digit IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 15 मई से लगा सकेंगे पैसे; कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इनवेस्टर

Go Digit General Insurance IPO में 1,125 करोड़ रुपये के 4.14 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,489.65 करोड़ रुपये के 5.48 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप का भी कंपनी में पैसा लगा हुआ है। Go Digit, की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इसे डिजिट जनरल इंश्योरेंस भी कहा जाता है

अपडेटेड May 10, 2024 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
Go Digit का इरादा करीब 2615 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Go Digit General Insurance IPO: इंश्योरटेक स्टार्टअप 'गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस' का आईपीओ 15 मई को खुलने जा रहा है। एंकर निवेशक 14 मई को बोली लगा सकेंगे। इस स्टार्टअप में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी पैसा लगा हुआ है। IPO के लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है, जो कि 258-272 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 55 शेयर रखा गया है। कंपनी का इरादा करीब 2615 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू की क्लोजिंग 17 मई को और शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 23 मई को होगी।

IPO के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

नए शेयरों और OFS का साइज


Go Digit General Insurance IPO में 1,125 करोड़ रुपये के 4.14 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,489.65 करोड़ रुपये के 5.48 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। कंपनी के प्रमोटर कामेश गोयल, GoDigit Infoworks Services Private Limited, Oben Ventures LLP और FAL Corporation हैं। GoDigit Infoworks Services की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शेयरों की बिक्री नहीं करेंगे। वहीं GoDigit Infoworks और अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर, शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने, सॉल्वेंसी मार्जिन को बनाए रखने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स का भी लगा है पैसा

Go Digit में कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप का पैसा लगा हुआ है। फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के मालिकाना हक वाली FAL Corporation की Go Digit की पेरेंट कंपनी Go Digit Info Works Services में 45.3% हिस्सेदारी है। कंपनी के फाउंडर कामेश गोयल की हिस्सेदारी 14.96% और Oben Ventures LLP की 39.79% है।

Aztec Fluids & Machinery IPO Today: आ गया पैसा लगाने का मौका; प्राइस बैंड, लॉट साइज की चेक कर लें डिटेल

Go Digit General Insurance IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व रहेगा। इस पब्लिक इश्यू को सेबी से मार्च 2024 में मंजूरी मिली थी। Go Digit, की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इसे डिजिट जनरल इंश्योरेंस भी कहा जाता है। यह हेल्थ, कार, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मोबाइल, ज्वैलरी समेत अन्य जनरल इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है। कंपनी की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में गो डिजिट का रेवेन्यू 130.83 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 129 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।