Groww IPO: ऑनलाइन इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। इस आईपीओ के बार 25 मई को पब्लिक नोटिस से खुलासा हुआ है। यह आईपीओ 70 करोड़ डॉलर से 100 करोड़ डॉलर तक का हो सकता है। इस आईपीओ के कागजात गोपनीय तरीके से सेबी के पास फाइल किए गए हैं यानी कि अधिक डिटेल्स सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके तहत ग्रो के 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों की बीएसई और एनएसई, दोनों पर एंट्री होगी।