Hamps Bio IPO: फार्मा प्रोडक्ट्स की दुनिया भर के कई देशों में बिक्री करने वाली हैम्प्स बॉयो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इसके ₹6.22 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल विंडों के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ प्राइस से इसके शेयर 21 रुपये यानी 41.18 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
हैम्प्स बॉयो के ₹6.22 करोड़ के आईपीओ में 17 दिसंबर तक ₹51 के भाव और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को फाइनल होगा और फिर BSE SME पर 20 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12.20 लाख नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एफएमसीजी डिविजन के लिए प्लांट-मशीनरी की खरीदारी, मार्केटिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
वर्ष 2007 में बनी हैम्प्स बॉयो टैबलेट, सिरप, कैप्सूल्स, इंजेक्टेबल, ऑयल और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री 50 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और एमेजॉन (अमेरिका, कनाडा, ईयू), फ्लिपकार्ट और जियो मार्ट के जरिए होती है। भारत में बात करें तो इसके फार्मा प्रोडक्ट्स की बिक्री देश के 8 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में बिकती है जबकि फ्रीज-ड्रायड और फ्रोजन प्रोडक्ट्स 22 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के साथ-साथ 6 देशों में पहुंचता है। इसका कारोबार दो सेगमेंट में फैला हुआ है- फार्मा प्रोडक्ट्स की बिक्री हैम्प्स ब्रांड के तहत होती है और "FzyEzy" ब्रांड के तहत स्ट्राबेरी, जामुन, आम और चीकू पाउडर जैसे फ्रीज-ड्रायड और फ्रोजन प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है। दोनों सेगमेंट्स में इसके 180 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 12.15 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 35.90 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 50.07 लाख रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 10 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 6.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-अक्टूबर 2024 में इसे 34.08 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 4.36 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।