Hamps Bio IPO: फार्मा प्रोडक्ट्स की दुनिया भर के कई देशों में बिक्री करने वाली हैम्प्स बॉयो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इसके ₹6.22 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल विंडों के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ प्राइस से इसके शेयर 21 रुपये यानी 41.18 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
