Get App

Hamps Bio IPO: ₹51 के भाव पर दवा कंपनी में निवेश का मौका, लेकिन पहले चेक करें ये जरूरी डिटेल्स

Hamps Bio IPO: हैम्प्स बॉयो टैबलेट, सिरप, कैप्सूल्स, इंजेक्टेबल, ऑयल और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स बेचती है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है, जिसका आईपीओ खुल गया है। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और ग्रे मार्केट से काफी मजबूत संकेत हैं। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है और इसकी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 10:01 AM
Hamps Bio IPO: ₹51 के भाव पर दवा कंपनी में निवेश का मौका, लेकिन पहले चेक करें ये जरूरी डिटेल्स
Hamps Bio IPO: हैम्प्स बॉयो के ₹6.22 करोड़ के आईपीओ में 17 दिसंबर तक ₹51 के भाव और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Hamps Bio IPO: फार्मा प्रोडक्ट्स की दुनिया भर के कई देशों में बिक्री करने वाली हैम्प्स बॉयो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इसके ₹6.22 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल विंडों के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ प्राइस से इसके शेयर 21 रुपये यानी 41.18 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

Hamps Bio IPO की डिटेल्स

हैम्प्स बॉयो के ₹6.22 करोड़ के आईपीओ में 17 दिसंबर तक ₹51 के भाव और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को फाइनल होगा और फिर BSE SME पर 20 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12.20 लाख नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एफएमसीजी डिविजन के लिए प्लांट-मशीनरी की खरीदारी, मार्केटिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Hamps Bio के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें