Get App

HDB Financial IPO: शुरुआती निवेशकों को बड़ा झटका! ₹700 में बिकेंगे ₹1350 में खरीदे शेयर

HDB Financial IPO: HDB फाइनेंशियल का ₹12,500 करोड़ का IPO शुरुआती निवेशकों को बड़ा झटका दे रहा है। ₹1350 के प्राइस पर खरीदे गए शेयर अब ₹700 से ₹740 के रेट पर ऑफर हो रहे हैं। जानिए इससे शुरुआती निवेशकों को कुल कितना नुकसान होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 11:43 PM
HDB Financial IPO: शुरुआती निवेशकों को बड़ा झटका! ₹700 में बिकेंगे ₹1350 में खरीदे शेयर
HDFC बैंक को इस IPO से लगभग ₹9,373 करोड़ का मुनाफा होगा।

HDB Financial IPO: देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी HDB Financial Services का ₹12,500 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) शुरुआती निवेशकों के लिए बड़ा झटका लेकर आया है। यह IPO देश के NBFC सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक माना जा रहा है।

लेकिन, इसके साथ ही करीब 49,336 शुरुआती इंडिविजुअल इनवेस्टर्स को अब अपने निवेश पर 48% तक का नुकसान (Notional Loss) झेलना पड़ सकता है। यह जानकारी कंपनी के लेटेस्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में 19 जून 2025 को दर्ज की गई है।

₹1200 से ₹1350 में खरीदे थे शेयर

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, HDB Financial में 49,553 व्यक्तिगत शेयरधारक पहले से हिस्सेदारी रखते हैं। ये निवेशक कंपनी के अनलिस्टेड फेज में ₹1,200 से ₹1,350 प्रति शेयर की रेंज में शेयर खरीद चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें